हेलों फ्रैंडस आज की इस पोस्ट में हम विरंजक चूर्ण(Bleaching Powder) के बारें में अध्ययन करेंगें। जिसके अन्तर्गत हम विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम(Chemical Name of Bleaching Powder), विरंजक चूर्ण बनाने की रासायनिक अभिक्रिया(How to Prepare Bleaching Powder), विरंजक चूर्ण के गुण(Properties of Bleaching Powder) एवं विरंजक चूर्ण के उपयोग(Bleaching Powder Uses) के बारें में चर्चा करेंगें। तो चलिए दोस्तो जानते है कि विरंजक चूर्ण क्या है(What is Bleaching Powder) ?
Table of Content
विरंजक चूर्ण(Bleaching Powder)

दोस्तों विरंजक चूर्ण एक तीक्ष्ण गंध वाला ठोस पदार्थ है। इसका रासायनिक नाम कैल्शियम ऑक्सी क्लोराइड(Chemical Name of Bleaching Powder) है। सोडियम क्लोराइड (लवण जल) के विद्युत-अपघटन से क्लोरीन गैस का निर्माण होता है।
⇒Bleaching Powder Contains/How to Prepare Bleaching Powder
शुष्क बुझा हुआ चूना Ca(OH)2 व क्लोरीन की क्रिया से विरंजक चूर्ण (CaCl2) का निर्माण होता है।
विरंजक चूर्ण बनाने की रासायनिक विधि(Bleaching Powder is Made From) 🙂
जहाँ –
कैल्शियम हाइड्राॅक्साइड
विरंजक चूर्ण है।
विरंजक चूर्ण के गुण(Properties of ♥Bleaching Powder) 🙂
- यह पीला तीक्ष्ण गंध वाला ठोस पदार्थ है।
- ठंडे जल में विलेय है।
- वायु में खुला रखने पर क्लोरीन गैस देता है।
- यह तनु अम्लों से क्रिया करके क्लोरीन गैस देता है।
यथा –
विरंजक चूर्ण से मुक्त क्लोरीन गैस जल से संयोग कर नवजात परमाण्विक ऑक्सीजन , निकलती है। यही ऑक्सीजन विरंजन क्रिया करती है और ऑक्सीकारक की तरह गुण प्रदर्शित करती है।
यथा –
♥Bleaching Powder in Water
परमाण्विक ऑक्सीजन
रंगीन पदार्थ रंगहीन पदार्थ
विरंजक चूर्ण का उपयोग(♥Bleaching Powder Uses) 🙂
- वस्त्र उद्योग में विरंजक के रूप में
- कागज उद्योग में विरंजक के रूप में
- पेयजल के शुद्धिकरण में
- रोगाणुनाशक एवं ऑक्सीकारक के रूप में
- प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में उपयोग किया जाता है।
विरंजक चूर्ण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न(Important Questions) 🙂
- विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम(Chemical Name of Bleaching Powder) क्या है ?
उत्तर: कैल्शियम ऑक्सी क्लोराइड
- विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र(♥Bleaching Powder Chemical Formula) क्या है ?
उत्तर:
तो दोस्तो अब आपको विरंजक चूर्ण से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गई होगी। जिसमें हमने जाना कि विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम क्या है, विरंजक चूर्ण बनाने की विधि, विरंजक चूर्ण के गुण एवं उपयोग क्या है ?
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर सांझा करें। एवं काॅमेंट बाॅक्स में अपना कीमती सुझाव अवश्य दें। और आज ही हमें जाॅइन करें।
धन्यवाद !
अन्य पाठ्य सामग्री :
Topics :
- ⇒bleaching powder
- bliching powder
- ⇒bleaching powder contains
- chemical name and formula of ⇒bleaching powder
- how to prepare ⇒bleaching powder
- ⇒bleaching powder in water
- bleach chemical
- chemical name of ⇒bleaching powder
- bleach chemical
- ⇒bleaching powder is made from
- bleching powder
- properties of ⇒bleaching powder
- ⇒bleaching powder chemical formula
- ⇒bleaching powder uses
- chlorine powder
- ⇒bleaching powder chemical name
- uses of ⇒bleaching powder
- how is ⇒bleaching powder prepared
- what is the chemical formula of ⇒bleaching powder
- chemical name for ⇒bleaching powder
- use of ⇒bleaching powder
Leave a Reply