तंत्रिका कोशिका (न्यूराॅन) | Nerve Cell in Hindi | Nuron in Hindi | Nerve Cell Diagram |

Nerve Cell

हैल्लों दोस्तो ! कैसे है आप सभी ? मुझे आशा है कि आप सभी अच्छे होंगें। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम तंत्रिका तंत्र (Nerve Cell in Hindi) के बारे में जानने वाले है। जिसमें हम तंत्रिका कोशिका के प्रकार (types of neurons) और कार्य (function of neuron) को अच्छे से समझेंगें। और इसी के साथ अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन भी करेंगें। तो चलिए दोस्तो बढ़ते आज के आर्टिकल की ओर।

तंत्रिका कोशिका (न्यूराॅन) (Nerve Cell in Hindi)

Nerve Cell Diagram

  • यह संदेशों का संवहन करने वाली मूल इकाई है। इस तंत्रिका कोशिका के सुमाकृतिक सिरे द्वारा सूचनाएँ उपार्जित की जाती है और एक रासायनिक क्रिया द्वारा यह एक विद्युत आवेग पैदा करती है। यह आवेश दु्रमिका से कोशिकाकाय तक जाता है।

अन्त में विद्युत आवेश कुछ रसायनों का विमोचन करता है। ये रसायन रिक्त स्थान या सिनेप्स को पार करते हैं और अगली तंत्रिका कोशिका की दु्रमिका में इसी तरह का विद्युत आवेग प्रारंभ करते हैं। यह शरीर में तंत्रिका आवेग की मात्रा की सामान्य योजना है। इसी तरह का एक अंतग्रंथन (सिनेप्स) अन्ततः ऐसे आवेगों को तंत्रिका कोशिका से अन्य कोशिकाओं, जैसे कि पेशी कोशिकाओं या ग्रंथि तक ले जाता है।

इस प्रकार कोई भी तंत्रिका कोशिका सीधी दूसरी तंत्रिका कोशिका से जुड़ी हुई नहीं होती है। इनके बीच कुछ रिक्त स्थान होता है, जिसमें बहुत ही समीप का संवहन होता है। इसे अन्तग्रंथन कहते है।

तंत्रिका कोशिका के प्रकार (Types of Neurons in Hindi)

types of neurons

तंत्रिका कोशिका (न्यूराॅन) तीन प्रकार की होती है –

  • संवेदी तंत्रिका कोशिका
  • प्रेरक तंत्रिका कोशिका
  • बहुध्रुवी तंत्रिका कोशिका

तो चलिए इनके कार्यों को समझते है।

संवेदी तंत्रिका कोशिका
  • शरीर के विभिन्न भागों से यह संवेदनाओं को मस्तिष्क की ओर ले जाती है।

 

प्रेरक तंत्रिका कोशिका
  • यह मष्तिक से आदेशों को पेशियों तक पहुँचाती है।

 

बहुध्रुवी तंत्रिका कोशिका
  • यह संवेदनाओं को मस्तिष्क की तरह और मस्तिष्क से पेशिओं की ओर ले जाने का कार्य करती है।

तो दोस्तों अब हम तंत्रिका कोशिका के कार्यों को समझेंगें।

तंत्रिका कोशिका (न्यूराॅन) के कार्य (Function of Neuron in Hindi)

Neuron Diagram

  1. ये कोशिकाएँ उद्दीपन या प्रेरणा संवहन के लिए विशिष्ट होती है।
  2. ये उद्दीपनों को संवेदी अंग से मेरूरज्जू या मस्तिष्क की ओर ले जाती है।
  3. तंत्रिकीय नियंत्रण द्वारा उन क्रियाओं का नियंत्रण तथा नियमन तुरंत होता है।
  4. अनुक्रिया का प्रसारण मेरूरज्जू या मस्तिष्क से कार्यकारी अंग की ओर यह द्रुत गति से करती है।
तंत्रिका कोशिका के बारे में कुछ विशेष जानकारी
तंत्रिका ऊत्तक से मस्तिष्क एवं मेरूरज्जू बनते है। इन दोनों अंगों से तंत्रिकाएँ, शरीर के विभिन्न भागों में जाती है और आती है। इनमें से कुछ तंत्रिकाएँ आवेगों को शरीर के अन्दर या बाहर से प्राप्त करके मस्तिष्क के मेरूरज्जू में ले जाता है। अन्य कुछ तंत्रिकाएँ आवेगों को मस्तिष्क एवं मेरूरज्जू से शरीर के अन्य भागों में ले जाते हैं, जो अनुरूप ढंग से उत्तेजित होते हैं।

तो दोस्तों अब हम एक तंत्रिका से दूसरी तंत्रिका के जुड़ने के बारे में जानने वाले है। तो जरा से इसे भी ध्यान से समझें।

सिनैप्स

एक न्यूरान के एक्साॅन के अंतिम छोर की शाखाएँ, दूसरे न्यूराॅन के डेन्ड्राइट्स से जुड़कर सिनैप्स बनाती है।

सिनैप्स के कार्य

  1. यह सूचना को एक तंत्रिका-कोशिका से अगली तंत्रिका कोशिका में पहुँचाता है।
  2. ⇒यह सुनिश्चित करता है कि तंत्रिका आवेग केवल एक ही दिशा में चलेगा।
  3. यह सभी आवेगों के प्रभावों को जोड़कर सूचना संसाधन में सहायता करता है।
  4. ⇒यह निम्नस्तरीय उद्दीपनों को आगे न बढ़ने देकर हटा देता है।

महत्त्वपूर्ण प्रश्न (Related Nerve Cell in Hindi)

  • मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका है –
    (अ) हाथी की कोशिका (ब) पैर की कोशिका
    (स) तंत्रिका कोशिका® (द) इनमें से कोई नहीं

 

  • तंत्रिका उत्तक की इकाई है –
    (अ) एस्साॅन (ब) न्यूराॅन®
    (स) गुच्छिका (द) कोशिकाय

 

  • ‘एक जीन एक एन्जाइम’ सिद्धान्त प्रतिपादित किया था –
    (अ) वाटसन वक्रिक ने (ब) हरगोविन्द खुराना ने
    (स) वीडल व टैटम ने® (द) मार्गन ने

 

  • मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ पाई जाती है ?
    (अ) 212 (ब) 206®
    (स) 200 (द) 220

 

  • प्रोटीन बने होते है –
    (अ) अमीनों अम्लों से® (ब) कार्बोहाइड्रेट से
    (स) वसा से (द) उपर्युक्त सभी

 

  • मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है –
    (अ) 20 (ब) 12®
    (स) 11 (द) 16

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने तंत्रिका कोशिका के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पंसद आया होगा। तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। और इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

धन्यवाद !

अन्य पाठ्य सामग्री :

1 thought on “तंत्रिका कोशिका (न्यूराॅन) | Nerve Cell in Hindi | Nuron in Hindi | Nerve Cell Diagram |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top