हेल्लो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम सोडियम हाइड्राॅक्साइड(Sodium Hydroxide) के बारें में चर्चा करेंगें। जिसके अन्तर्गत हम सोडियम हाइड्राॅक्साइड की क्लोर-क्षार प्रक्रिया(Chloro Alkali Process), सोडियम हाइड्राॅक्साइड के गुण(Sodium Hydroxide Properties) एवं उपयोग(Use of Sodium Hydroxide) के बारें में चर्चा करेंगें।
Table of Content
सोडियम हाइड्राॅक्साइड (Sodium Hydroxide)

दोस्तो सोडियम हाइड्राॅक्साइड(NaOH Chemical Name) का रासायनिक सूत्र(Sodium Hydroxide Formula) NaOH है। यह एक उच्च कोटि का क्षार है। यह श्वेत ठोस चूर्ण, पैलेट्स, फ्लेक्स तथा अनेक सान्द्रता वाले विलयनों के रूप में भी प्राप्त होता है। औद्योगिक स्तर पर प्राप्त करने के लिए सोडियम क्लोराइड के जलीय वियलन में विद्युत प्रवाहित की जाती है अर्थात् विद्युत अपघटन किया जाता है। इसमें एनोड़ पर क्लोरीन गैंस तथा कैथोड़ पर हाइड्रोजन गैस बनती है। कैथोड़ पर ही विलयन के रूप में सोडियम हाइड्राॅक्साइड प्राप्त होता है। इसे क्लोर-क्षार प्रक्रिया भी कहते है। इसके अतिरिक्त इसे दाहक सोडा भी कहा जाता है। क्योंकि यह भुजा हुआ चूना होता है। इसे कास्टिक सोडा(Caustic Soda) के नाम से भी जाना जाता है .
PH of Sodium Hydroxide
नोट : सोडियम हाइड्राॅक्साइड की PH 14 है .
सोडियम हाइड्राॅक्साइड बनाने की रासायनिक अभिक्रिया(NaOH Solution) 🙂
सोडियम हाइड्राॅक्साइड के गुण(Properties) 🙂
- यह श्वेत चिकना ठोस पदार्थ होता है।
- इसका गलनांक 591K (केल्विन) होता है।
- यह जल में शीघ्रता से विलेय हो जाता है।
- इसके अतिरिक्त यह इथेनाॅल तथा मिथेनाॅल में भी विलय होता है।
- यह प्रबल क्षार है।
- यह एक प्रबल विद्युत अपघट्य है। चूंकि यह अपने जलीय विलयन में आयनिक रूप में रहता है।
यथा – - इसके क्रिस्टल प्रस्वेद्य होते है।
सोडियम हाइड्राॅक्साइड के उपयोग(Use of Sodium Hydroxide) 🙂
- साबुन, कागज, सिल्क उद्योग तथा अन्य रसायनों के निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है।
- बाॅक्साइड के धातुकर्म में उपयोग होता है।
- पेट्रोलियम के शोधन में उपयोग किया जाता है।
- वसा व तेलों के निर्माण में काम में लिया जाता है।
- प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में उपयोग किया जाता है।
सोडियम हाइड्राॅक्साइड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न(Important Questions Related to Sodium Hydroxide) 🙂
1. सोडियम हाइड्राॅक्साइड(NaOH) को प्रस्वेद्य/प्रस्वेदी क्रिस्टल क्यों कहा जाता है?
उत्तर: सोडियम हाइड्राॅक्साइड हवा में से आसानी से आर्द्रता एवं कार्बन डाइऑक्साइड को आसानी से सोख लेता है। अतः इसे प्रस्वेद्य क्रिस्टल कहा जाता है।
Caustic Soda in Hindi
2. कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम(Caustic Soda Formula) क्या है ?
उत्तर: कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम NaOH (सोडियम हाइड्राॅक्साइड) है
3. इम्प्रूव कास्टिक सोडा कहाँ मिलता है?
उत्तर : इम्प्रूव कास्टिक ड्रेन क्लीनर में मिलता है
4. जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन सा उत्पाद बनाता है?
उत्तर : जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो लवण बनता है
5. सोडियम हाइड्राॅक्साइड के अन्य नाम क्या है ?
उत्तर : सोडियम हाइड्राॅक्साइड के अन्य नाम कास्टिक सोडा, दाहक सोडा, NaOH, लाइ है
6. शुद्ध कास्टिक सोडा किस काम आता है ?
उत्तर : शुद्ध कास्टिक सोडा मोमबत्ती या साबुन बनाने के लिए काम आता है
तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में सोडियम हाइड्राॅक्साइड(NaOH) क्लोर-क्षार अभिक्रिया(Chloro Alkali Process), गुण एवं उपयोग के बारें में चर्चा की। तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। एवं काॅमेंट बाॅक्स में अपना कीमती सूझाव अवश्य देवें।
धन्यवाद !
अन्य पाठ्य सामग्री :
Leave a Reply